Q.सत्तारूढ़ दल राज्यसभा सदस्य ने संविधान की प्रस्तावना से किस शब्द हटाने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे जल्द ही सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
A) समाजवाद
B) पंथ निरपेक्ष
C) धर्म निरपेक्ष
D) उदारवाद
Q. किस राज्य में पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
A) राजस्थान
B) उत्तराखंड
C) बिहार
D) गुजरात
Q.भारत एवं म्यांमार के बीच किस शहर में ‘टेबल टॉप’ अभ्यास सम्पन्न हुआ
A) नई दिल्ली
B) जोधपुर
C) प्रयागराज
D) पुणे
Q.इतिहास में पहली बार सर्वोच्च न्यायालय ने किस अनुच्छेद के जरिये मणिपुर के मंत्री थुनाओजम श्यामकुमार सिंह को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया।
A) अनुच्छेद 165
B) अनुच्छेद 124
C) अनुच्छेद 128
D) अनुच्छेद 142
Q.हाल ही रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए कितने तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी।
A) 34
B) 47
C) 28
D) 83
Q.किस सोशल मिडिया ने डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और यूएनडीपी के साथ साझेदारी में ‘कोरोनवायरस वायरस इनफार्मेशन हब’ लॉन्च किया
A) फेसबुक
B) व्हाट्सप्प
C) टिक टोक
D) इनमे से कोई नहीं
Q.शहरों के सतत विकास का 7 वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन यानि वर्ल्ड सिटीज समिट (WCS) कहाँ आयोजित किया जायेगा
A) पेरिस
B) लंदन
C) सिंगापूर
D) नई दिल्ली
Q.किस दिन को ग्लोबल रीसाइक्लिंग दिवस के रुप मे मनाया गया
A) 17 मार्च
B) 18 मार्च
C) 19 मार्च
D) 20 मार्च
Q.भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अध्यक्षा अरुधंती भट्टाचार्या को किस कंपनी का भारत में सीईओ बनया गया है?
(a) सेल्सफोर्स
(b) जे.पी. मॉर्गन चेज
(c) बैंक ऑफ अमेरिका
(d) डेल
Q. हाल में किस संदर्भ में ‘एसईआईआर मॉडल’ (SEIR Model) का उल्लेख मीडिया में किया गया?
(a) निजी बैंकों पर सरकारी नियंत्रण
(b) बंदरगाहों का निजीकरण
(c) संक्रमित हुए लोगाें की संख्या निर्धारण
(d) कुपोषित लोगाें की संख्या का निर्धारण
Today Quiz
Q. निम्न मे से किसे लॉरियंस स्पोर्टिंग आवर्ड 2023 से नवाज़ा गया
A) विराट कोहली
B) सचिन तेंदुलकर
C) रविंद्र जडेजा
D). M.S धोनी