You are currently viewing 3 April daily current affairs in hindi pdf

3 April daily current affairs in hindi pdf

Q. किस ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर कोरोनोवायरस हॉस्पिटलाइज़ेशन बीमा पॉलिसी “कोरोना केयर” शुरू करने की घोषणा की है।
A) गूगल पे
B) फोनपे (PhonePe)
C) पेटीम
D) अमेज़न

Q.साल 2023 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को किस वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया।
A) 2023
B)2023
C)2024
D)2025

Q.किस दिन को प्रतिवर्ष विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
A) 1 अप्रैल
B) 2 अप्रैल
C) 3 अप्रैल
D) 4 अप्रैल

Q.1977 में नोबेल भौतिकी पुरस्कार विजेता फिलिप एंडरसन का अमेरिका में 96 वर्ष की आयु में निधन; उन्हें किस पर काम करने के लिए जाना जाता है
A) चुंबकत्व (magnetism) और अतिचालकता (superconductivity)
B) हाइड्रो कार्बन और नेनो पार्टिकल
C) मोशन थ्योरी
D) जीनो के संचरण

Q. हाल ही किये गए नये संसोधन अनुसार किसे जम्मू कश्मीर का मूल निवासी माना जायेगा
A) कोई भी व्यक्ति जो जम्मू-कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश में 15 वर्षों से रहता है
B) वह व्यक्ति जो 7 वर्षों तक वहा अध्ययन कर चुका है,
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q.भारत और किस देश ने COVID-19 महामारी के कारण अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन रद्द किया है
A) जापान
B) नेपाल
C) चीन
D) भूटान

Q.हाल में खबरों में रहे ‘क्लोथो एवं लिना’ क्या हैं?
a) दो ब्लैक होल्स
b) दो विशाल अंतरिक्ष चट्टान
c) क्लोनित भेड़
d) डायनासोर की दो नई प्रजातियां

Q.RBI ने मार्च 2023 में ‘वेज एंड मींस एडवांस’ (WMA) को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की थी। ‘वेज एंड मींस एडवांस’ क्या होता है?
a) RBI द्वारा बैंकों को शून्य ब्याज दर पर कर्ज देना
b) विदेशी बैंकों से कर्ज लेने की अनुमति प्रदान करना
c) RBIद्वारा सरकार को ब्याज फ्री ऋण उपलब्ध कराना
d)मजदूरों को वेतन देने के लिए कर्ज देना

Q.कोविड-19 महामारी को देखते हुए 1 अप्रैल, 2023 से मनरेगा मजदूरी में राष्ट्रीय स्तर पर कितनी वृद्धि की गई है?
a) 20 रुपये
b) 40 रुपये
c) 50 रुपये
d) 75 रुपये

Q.कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे ट्रैक करने के लिये किसना म का एक एप लॉन्च किया है
A) अजेय
B) आरोग्य सेतु (Aarogya Setu)
C) स्टे एट होम
D) सेव योरसेल्फ

Q.उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू योजना मे बदलाव किया, यह किस राज्य ने शुरू की है
A) आंध्र प्रदेश
B) राजस्थान
C) बिहार
D) कर्नाटक

today Quiz
Q. किस दिन को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है
A) 4 जनवरी
B) 15 जनवरी
C) 4 फरवरी
D) 4 मार्च

Download PDF With Answer

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.