Q.केंद्र सरकार की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसतन कितने व्यक्तियों पर एक चिकित्सक है?
(a) 1000
(b) 1324
(c) 1404
(d) 1707
Q.अमेरिकी सेना ने फरवरी 2023 में कासिम अल रिमी को मार गिराया। कासिम अल रिमी कौन था?
(a) सोमालिया में अल शबाब का संस्थापक
(b) अरब प्रायद्वीप में आईएस का संस्थापक
(c) अरब प्रायद्वीप में अल कायदा का संस्थापक
(d) अफगानिस्तान में तालिबान का प्रमुख नेता
Q.फीमेल जेनिटल म्युटिलेशन (एफजीएम) के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अंतरराष्ट्रीय दिवस कब आयोजित किया गया?
(a) 4 फरवरी, 2023
(b) 5 फरवरी, 2023
(c) 6 फरवरी, 2023
(d) 7 फरवरी, 2023
Q.चीन के वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने नोवेल कोरोनावायरस के इलाज के लिए ‘रेमडेसिविर’ नामक दवा के उपयोग के लिए पेटेंट हेतु आवेदन किया है। इस दवा का विकास किस कंपनी ने किया है?
(a) रोचे
(b) फाइजर
(c) सैनोफी
(d) गिलियाड
Q.अरुण-3 किस देश की सबसे बड़ी विद्युत परियोजना है, जिसका निर्माण भारत के सहयोग से किया जा रहा है
A) भूटान
B) नेपाल
C) श्री लंका
D) चीन
Q. किस राज्य ने पहली बार हॉर्नबिल पर्व का आयोजन किया है, हालांकि ये नागालैंड का मुख्य पर्व है
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) सिक्किम
Q.किस राज्य ने मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को लाॅन्च किया है
A) बिहार
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) केरल
Q.रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने है, जिनके नाम रणजी मे सर्वाधिक रनो का रिकॉर्ड है
A) पृथ्वी शॉ
B) मयंक अग्रवाल
C) वसीम जाफर
D) इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q. नागरिकता संसोधन अधिनियम 2023 मे कितने अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता देने का प्रावधान है
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7