Q 1.) निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित है ?
A) आर्गन
B) नाइट्रोजन
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer:- B
Q 2.) नीचे दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए ?
1) इसमें संस्तर में धूलकण तथा जलवाष्प मौजूद होते हैं
2) इस संस्तर में मौसम में परिवर्तन होता है
3) जैविक क्रिया के लिए संस्तर सबसे महत्वपूर्ण हैं ?
उपयुक्त कथन संबंधित हैं
A) क्षोभ मंडल
B) समताप मंडल
C) आयन मंडल
D) मध्यमंडल
Answer :- A
Q 3.) ओजोन परत पाई जाती हैं ?
A) क्षोभमंडल
B) मध्य मंडल
C) बहिर मंडल
D) समताप मंडल
Answer :- D
Q 4.) वायुमंडल की किस परत से पृथ्वी के द्वारा भेजी गई रेडियो तरंगे वापस पृथ्वी पर लौट आती है ?
A) मध्य मंडल
B) समताप मंडल
C) आयन मंडल
D) क्षोभ मंडल
Answer :- C
Q 5.) पृथ्वी के वायुमंडल का कितना प्रतिशत भाग 29 किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
A) 29%
B) 57%
C) 76%
D) 97%
Answer :- D
Q 6.) वायुमंडल का सर्वाधिक स्थाई तत्व है ?
A) नाइट्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) जलवाष्प
Answer :- D
Q 7.) मेघ गर्जन वायुमंडल की किस परत में होता है ?
A) आयन मंडल
B) ओजोन मंडल
C) क्षोभ मंडल
D) समताप मंडल
Answer :- C
Q 8.) समुंदर तल पर औसत वायुदाब कितना होता है ?
A) 1003.25 मिली बार
B) 1013.25 मिली बार
C) 1023.25 मिली बार
D) 1034.25 मिली बार
Answer :- B
Q 9.) वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है ?
A) ठंडी तथा शुष्क
B) उष्णऔर शुष्क
C) ठंडी ओर नम
D) उष्ण ओर नम
Answer :- A
Q 10.) हवाई जहाज प्रायः किस परत में उड़ते हैं ?
A) क्षोभ मंडल
B) मध्यमण्डल
C) बाह्य मंडल
D) समताप मंडल
Answer :- D
Q 11.) वायु दबाव में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?
A) स्वच्छ मौसम
B) तूफानी मौसम
C) अत्यधिक शीतल मौसम
D) वर्षा का मौसम
Answer :- B
Q 12.) सामान्य वायुदाब पाया जाता है
A) पर्वतों पर
B) रेगिस्तान में
C) सागरतल पर
D) धरातल के 5 किलोमीटर ऊपर
Answer :- C
Q 13.) ग्लोब पर दाब कटिबंधो की संख्या कितनी है ?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 9
Answer :- C
Q 14.) शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पाई जाती हैं
A) भूमध्य रेखा
B) कर्क रेखा
C) मकर रेखा
D) अंटार्टिका वृत
Answer :- A
Q 15.) ओजोन परत पृथ्वी से ऊंचाई पर है ?
A) 50 किलोमीटर
B) 300 किलोमीटर
C) 2000 किलोमीटर
D) 20 किलोमीटर
Answer :- D
Q 16.) पृथ्वी के ऊपर मौजूद वायुमंडलीय परतों की संख्या है ?
A) 4
B) 5
C) 2
D) 3
Answer :- B
Q 17.) निम्नलिखित में से कौन सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी हैं ?
A) क्लोरीन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) ऑक्सीजन
Answer :- B
Q 18.) क्षोभ मंडल की धरातल से औसत ऊंचाई लगभग कितनी है ?
A) 8 किलोमीटर
B) 14 किलोमीटर
C) 18 किलोमीटर
D) 22 किलोमीटर
Answer :- B
Q 19.) वातावरण में सबसे ज्यादा ओजोन का सकेन्द्रं कहां होता है ?
A) आयन मंडल
B) मध्य मंडल
C) क्षोभ मंडल
D) समताप मंडल
Answer :- D
Q 20.) किस ऋतु में सो मंडल की ऊंचाई में वृद्धि हो जाती है ?
A) शीत ऋतु
B) ग्रीष्म ऋतु
C) वर्षा ऋतु
D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B