You are currently viewing 20 Feb 2023 SSC GD Question and Answer

20 Feb 2023 SSC GD Question and Answer

निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है ?
(1) विंध्य
(2) अरावली
(3) शिवालिक
(4) अन्नामलाई
उत्तर : (3)

Q.2
भारत की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मिट्टी कौनसी है ?
(1) दोमट
(2) बलुई
(3) लाल
(4) जलोढ़
उत्तर : (4)

Q.3
इन्दिरा गाँधी नहर कहाँ से निकलती है ?
(1) पोंग बाँ से
(2) उकाई बाँध से
(3) हरिके बाँध से
(4) भाखड़ा बाँध से
उत्तर : (3)

Q.4
प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्द्र कहाँ पर स्थापित किया गया था ?
(1) दामोदर
(2) चम्बल
(3) मण्डी
(4) शिवसमुद्रम
उत्तर : (4)

Q.5
भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौनसा है ?
(1) मुम्बई
(2) तूतीकोरन
(3) कांडला
(4) विशाखापट्टनम
उत्तर : (1)

Q.6
भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत का नाम क्या है ?
(1) नीलगिरि
(2) अरावली
(3) हिमालय
(4) मैकाल
उत्तर : (3)

Q.7
गोंड जनजाति का निवास क्षेत्र है-
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) आन्ध्र प्रदेश
(3) त्रिपुरा
(4) केरल
उत्तर : (2)

Q.8
कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रंथ है ?
(1) महाभारत
(2) श्री मदभागवतगीता
(3) गीतागोविंद
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (2)

Q.9
गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था ?
(1) सारनाथ
(2) कुशीनगर
(3) लुम्बिनी
(4) बोधगया
उत्तर : (1)

Q.10
अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उनके पिता का नाम क्या था ?
(1) औरंगजेब
(2) शाहजहाँ
(3) अकबरशाह प्रथम
(4) अकबरशाह द्वितीय
उत्तर: (4)

Q.11
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
(1) पद्मा
(2) अहल्या
(3) जयश्री
(4) मणिकर्णिका
उत्तर : (4)

Q.12
भारतीय संविधान की स्थापना कब हुई ?
(1) 26 दिसम्बर, 1949
(2) 26 नवम्बर, 1949
(3) 9 दिसम्बर, 1946
(4) 10 जून, 1946
उत्तर : (3)

Q.13
केन्द्र व राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन संविधान की कौनसी अनुसूची में वर्णित है ?
(1) दूसरी
(2) तीसरी
(3) आठवीं
(4) सातवीं
उत्तर : (4)

Q.14
42 वें संविधान संषोधन द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जोड़ा गया ?
(1) लोकतांत्रिक
(2) समाजवाद
(3) न्याय
(4) राजनीतिक
उत्तर : (2)

Q.15
मोलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ?
(1) भाग 2
(2) भाग 3
(3) भाग 4
(4) भाग 6
उत्तर : (2)

Q.16
ग्यारहवाँ मूल कर्त्तव्य किससे सम्बन्धित है ?
(1) कानून से
(2) आवास से
(3) बोलने की स्वतंत्रता से
(4) शिक्षा से
उत्तर : (4)

Q.17
राष्ट्रपति का पद कितने समय में भर जाना चाहिए ?
(1) 3 माह
(2) 6 माह
(3) 1 वर्ष
(4) कोई समय सीमा नहीं है
उत्तर : (2)

Q.18
मंत्रीपरिषद किसके प्रसादपर्यन्त कार्य करती है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) लोकसभा
(3) राज्यसभा
(4) प्रधानमंत्री
उत्तर : (2)

Q.19
भारत के प्रधानमंत्री होतें है ?
(1) मनोनित होतें है
(2) चयनित होतें है
(3) निर्वाचित होतें है
(4) नियुक्त होतें है
उत्तर : (4)

Q.20
पंचायती राज विषय है-
(1) राज्य की सूची में
(2) संघ सूची
(3) समवर्ती सूची
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (1)

Q.21
अगस्त 2023 में भारत का पहला शौर्य उद्यान कहाँ स्थापित किया गया ?
(1) झुन्झुनूँ, राजस्थान
(2) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(3) जयपुर, राजस्थान
(4) सतारा, महाराष्ट्र
उत्तर : (1)

Q.22
मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं ?
(1) जोरमथंगा
(2) लाल थानावाला
(3) पवन कुमार केमलिंग
(4) कॉनराड संगमा
उत्तर : (1)

Q.23
कजरी, छौलिया नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(1) बिहार
(2) केरल
(3) उत्तराखण्ड
(4) हिमाचल प्रदेश
उत्तर : (3)

Q.24
नेपानगर में स्थित सबसे महत्त्वपूर्ण उद्योग है ?
(1) अखबारी कागज
(2) सीमेण्ट उद्योग
(3) मशीनी औजार
(4) चीनी उद्योग
उत्तर : (1)

Q.25
कबीर के गुरु कौन थे ?
(1) वल्लभाचार्य
(2) रामानंद
(3) नामदेव
(4) रामानुज
उत्तर : (2)

Q.26
रामगंगा किसके निकट गंगा से मिलती है ?
(1) देवप्रयाग
(2) कन्नौज
(3) इलाहाबाद
(4) बिलग्राम
उत्तर : (2)

Q.27
संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया ?
(1) अमेरिका
(2) रूस
(3) कनाडा
(4) नाइजीरिया
उत्तर : (3)

Q.28
राज्यसभा सामान्य विधेयक को अधिकतम कितनी अवधि के लिए रोक सकती है ?
(1) 14 दिन
(2) 1 माह
(3) 3 माह
(4) 6 माह
उत्तर : (4)

Q.29
2023 में फुटवॉली वर्ल्ड कप का खिताब किस देश ने जीता ?
(1) भारत
(2) ब्राजील
(3) कनाडा
(4) जापान
उत्तर : (2)

Q.30
सिन्धु घाटी स्थल कालीबंगा किस प्रदेश में है ?
(1) मध्य प्रदेश में
(2) राजस्थान में
(3) गुजरात में
(4) पंजाब में
उत्तर : (2)

Q.31
मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ?
(1) 1905 में
(2) 1908 में
(3) 1909 में
(4) 1920 में
उत्तर : (3)

Q.32
किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था ?
(1) हर्षवर्धन
(2) समुद्रगुप्त
(3) अशोक
(4) चन्द्रगुप्त
उत्तर : (3)

Q.33
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?
(1) साल
(2) खैर
(3) बबूल
(4) साजा
उत्तर : (2)

Q.34
भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन कौनसे अनुच्छेद में वर्णित है ?
(1) अनुच्छेद 55
(2) अनुच्छेद 53
(3) अनुच्छेद 54
(4) उक्त कोई नहीं
उत्तर : (3)

Q.35
संघीय मंत्रीपरिषद के मंत्री उत्तरदायी होतें है ?
(1) प्रधानमंत्री के प्रति
(2) राष्ट्रपति के प्रति
(3) संसद के प्रति
(4) केवल लोकसभा के प्रति
उत्तर : (4)

Q.36
2023 में भारत के प्रधानमंत्री ने किस देश ककी यात्रा के दौरान 200 गाय भेंट की ?
(1) युगांडा
(2) रवांडा
(3) दक्षिण अफ्रीका
(4) नेपाल
उत्तर : (2)

Q.37
दक्षिण पश्चिम मानसून कौनसे प्रदेष में सर्वप्रथम प्रवेश करता है ?
(1) तमिलनाडु
(2) महाराष्ट्र
(3) गोवा
(4) केरल
उत्तर : (4)

Q.38
‘रामचरित’ की रचना किसने की ?
(1) विज्ञानेश्वर
(2) कौटिल्य
(3) संध्याकर नन्दी
(4) कालिदास
उत्तर : (3)

Q.39
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी ?
(1) अफगानिस्तान
(2) बर्मा
(3) नेपाल
(4) तिब्बत
उत्तर : (1)

Q.40
राज्य सभा का पदेन सभापति होता है ?
(1) राष्ट्रपति
(2) उपराष्ट्रपति
(3) स्पीकर
(4) प्रधानमंत्री
उत्तर : (2)

Q.41
2023 में किस राज्य में दिव्यांगों के लिए अलग निदेशालय स्थापित किया गया ?
(1) राजस्थान
(2) नागालैण्ड
(3) मिजोरम
(4) असम
उत्तर : (4)

Q.42
सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है-
(1) संयुक्त राज्य अमेरिका
(2) चीन
(3) जापान
(4) ब्रिटेन
उत्तर : (3)

Q.43
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है ?
(1) गुजरात
(2) राजस्थान
(3) असम
(4) ओडिशा
उत्तर : (3)

Q.44
असम राज्य के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?
(1) तथागत रॉय
(2) लालजी टंडन
(3) सत्यपाल मलिक
(4) जगदीश मुखी
उत्तर : (4)

Q.45
आगरा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(1) यमुना
(2) गंगा
(3) अलकनंदा
(4) भागीरथी
उत्तर : (1)

Q.46
सोलह महाजनपदों की सूची उपलब्ध है-
(1) छांदोग्य उपनिषद में
(2) संयुक्त निकाय में
(3) अंगुत्तर निकाय में
(4) महाभारत में
उत्तर : (3)

Q.47
बिहार, बंगाल से अलग हुआ –
(1) 1909 में
(2) 1912 में
(3) 1915 में
(4) 1923 में
उत्तर : (2)

Q.48
भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है ?
(1) ओडिशा
(2) मध्यप्रदेश
(3) केरल
(4) झारखण्ड
उत्तर : (1)

Q.49
तेलंगाना राज्य स्वरूप में आया ?
(1) 1 नवम्बर, 2000 को
(2) 9 नवम्बर, 2000 को
(3) 5 नवम्बर, 2000 को
(4) 2 जून, 2014 को
उत्तर : (4)

Q.50
2023 में किस राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना’ लॉन्च की गई ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) हिमाचल प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) आन्ध्र प्रदेश

ans-4

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply