You are currently viewing Current Affairs 2023 Pdf – October Month Current Gk Download

Current Affairs 2023 Pdf – October Month Current Gk Download

Q.1. हाल ही में तीसरा ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल, 2023 संपन्न हुआ। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।
(a) यह खेल 6-18 अक्टूबर तक ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में आयोजित हुआ।
(b) इसमें भारतीय दल की ध्वजवाहक मनु भाकर थी।
(c) तीसरे ग्रीष्मकालीन युवा ओलंपिक खेल, 2023 में रशियन फेडरेशन ने कुल 59 पदक (29 स्वर्ण, 18 रजत, 12 कांस्य) प्राप्त किए और पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
(d) इस युवा ओलंपिक में भारत ने भारत कुल 13 पदक (3 स्वर्ण, 9 रजत, 1 कांस्य) पदक प्राप्त किए।

ANS- All Right

Q2. हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समुद्र पर निर्मित विश्व के सबसे लंबे पुल का शुभांरभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस पुल की लंबाई 34 मील (54.78 किमी.) है।
(b) यह पुल हांगकांग, मकाऊ और चीनी शहर झुहाई को जोड़ता है।
(c) इस पुल की निर्माण लागत राशि लगभग 120 बिलियन डॉलर है।
(d) पुल का लगभग 30 किमी. हिस्सा अमूर नदी के मुहाने पर निर्मित है

ANS- D

Q3.किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को कोंचिग हेतु मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू करने का निर्णय किया गया?
(a) बिहार
(b) झारखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
*योजनांतर्गत 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

ANS- C

Q.4 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय रेसलर कौन हैं?
(a) सुशील कुमार
(b) बजरंग पूनिया
(c) नरसिंह यादव
(d) अमित कुमार
• बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा में 65 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीता।
• इस स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जापान के रेसलर ताकुतो ओतोगुरो ने पूनिया को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।

ANS- B

Q.5 कौन पेटीएम भुगतान बैंक लि. के नए प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त हुए?
(a) दीपक पारिख
(b) रेनू सती
(c) सौरभ कुमार शर्मा
(d) सतीश कुमार गुप्ता

ANS- D

Q.6 अक्टूबर, 2023 के मध्य भारतीय, ब्राजीलियाई और दक्षिण अफ्रीकी नौसेनाओं के मध्य संयुक्त बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास ‘इबसमर’ (IBSAMAR) का छठवें संस्करण का आयोजन कहां किया है?
(a) केप टाउन
(b) सिमन्स टाउन
(c) कोच्चि
(d) गोवा

ANS- B

Q.7 अक्टूबर, 2023 को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की। इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) दिलीप सांघवी
(b) लक्ष्मी मित्तल
(c) अजीम प्रेमजी
(d) मुकेश अंबानी
• रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 47.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ लगातार 11वें वर्ष शीर्ष पर रहे।
• देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी ‘विप्रो’ के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे।

ANS- D

Q. 2 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली सभा का उद्घाटन किया?
(a) गुरुग्राम
(b) ग्रेटर नोएडा
(c) नई दिल्ली
(d) फरीदाबाद

ANS- C

Q. 2 अक्टूबर, 2023 को बाला भास्कर का निधन हो गया। वह थे-
(a) तबला वादक
(b) वायलिन वादक
(c) संतूर वादक
(d) सरोद वादक

ANS- B

Q. किसे वायु सेना का नया उपाध्यक्ष (Vice Chief) नियुक्त किया गया?
(a) एयर मार्शल आर. नांबियार
(b) एयर मार्शल अमित देव
(c) एयर मार्शल एचएस अरोड़ा
(d) एयर मार्शल अनिल खोसला
*इन्होंने एयर मार्शल एस.बी. देव का स्थान ग्रहण किया।

ANS- D

Q. सरकार ने किसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) के.के. शर्मा
(b) डी.के. पाठक
(c) रजनीकांत मिश्रा
(d) एस.एस. देसवाल
*कार्यकाल 31 अगस्त, 2023 तक रहेगा

ANS- D

Q. संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड, 2023’ की घोषणा की गई। नीतिगत नेतृत्व की श्रेणी में किसको इस अवॉर्ड के लिए चुना गया?
(a) इमैनुएल मैक्रॉन एवं नरेंद्र मोदी
(b) डॉ. हर्षवर्धन एवं दीया मिर्जा
(c) शी जिनपिंग एवं नरेंद्र मोदी
(d) ब्लादिमीर पुतिन एवं नरेंद्र मोदी

ANS- A

Q. 31 अक्टूबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को राष्ट्र को समर्पित किया। कथनों में से कौन-सा कथन सही है
1. यह प्रतिमा गुजरात राज्य के नर्मदा जिले के केवड़िया गांव में स्थित है।
2. यह प्रतिमा 182 मीटर ऊंची है।
3. इससे पहले चीन में 153 मीटर ऊंची स्प्रिंग टेंपल बुद्ध विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा थी।
4. 31 अक्टूबर, 2013 में इस प्रतिमा की आधारशिला रखी गई थी।

ANS- ALL Right

Q. अक्टूबर, 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ द्वारा जारी ‘वैश्विक भुखमरी सूचकांक’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 97वां
(b) 100वां
(c) 85वां
(d) 103वां
* अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान’ (IFPRI) द्वारा जारी
* मुख्य विषय (Theme)- ”Forced Migration and Hunger”
* सूचकांक में 119 देशों को शामिल किया गया
* शीर्ष देश क्रमशः बेलारूस, बोस्निया

ANS- d

Q. सबसे कम टेस्ट और पारियां खेलकर 24 शतक पूरा करने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर कौन हैं?
(a) जो रूट
(b) विराट कोहली
(c) रॉस टेलर
(d) स्टीव स्मिथ

ANS- b

Q. निम्न कथनों में कौन सा सत्य हैं
(1) पेमेंट कंपनी वीजा द्वारा कराए गए सर्वे में भारत ई-भुगतान अपनाने के मामले में 73 देशों में 28वें स्थान पर है।
(2) यह सर्वे ‘द इकोनामिक इन्टेलीजेंस यूनिट’ द्वारा किया गया है।
(3) वर्ष 2011 में भारत 36वें पायदान पर था।

ANS- ALL Right

Q. देश का पहला इथेनॉल (जैव ईंधन संयंत्र) संयंत्र वर्ष 2023 से ओडिशा किस जिले से उत्पादन शुरू कर देगा?
(a) बरगढ़
(b) भट्रक
(c) देबगढ़
(d) बालासोर
* चावल के भूसे से इथेनॉल का उत्पादन होगा

ANS-A



Q. निम्नलिखित कथनों में से सही कथनों का चयन कीजिए-
(1) अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब भारत की कीर्तना पांडियन ने जीता।
(2) अंडर-16 विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का आयोजन सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में किया गया।

ANS- ALL Right

Q. अक्टूबर, 2023 को विश्व बैंक द्वारा जारी ‘मानव पूंजी सूचकांक’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 110वां
(b) 115वां
(c) 120वां
(d) 85वां
* इसमें बच्चों के जीवित रहने की संभावना, स्वास्थ्य तथा शिक्षा जैसे पैमानों पर 157 देशों का आकलन किया गया है।
* सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
*सूचकांक में चाड को सबसे निचला 157वां स्थान प्राप्त

ANS- B

Q. हाल ही में निक्की हैले ने किस पद से इस्तीफा दिया है?
(a) भारत में अमेरिकी राजदूत
(b) संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत
(c) यूनीसेफ में अमेरिकी राजदूत
(d) सुरक्षा परिषद में अमेरिकी राजदूत

ANS- B

Q. किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में अविवाहित पात्र महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
* योजनांतर्गत 50-79 वर्ष की आयु वर्ग की अविवाहित पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 300 रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।

ANS- A

Q. अक्टूबर, 2023 को भारत ने भूकंप और सुनामी प्रभावित किस देश की मदद के लिए ‘ऑपरेशन समुद्र मैत्री’ लांच किया?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) मालदीव
(d) लाओस
* उद्देश्य- इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में आए भूकंप और सुनामी के पीड़ितों की सहायता करना है।

ANS- B

Q. अक्टूबर, 2023 को कौन सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने?
(a) सानिया रिचर्ड्स
(b) एडम मोसेरी
(c) केविन सिस्ट्राम
(d) मार्क जुकरबर्ग
* इन्होंने केविन सिस्ट्राम का स्थान लिया।
* इंस्टाग्राम की स्थापना केविन सिस्ट्राम और माइक क्रिएगर द्वारा वर्ष 2010 में हुई थी। जिसका स्वामित्व वर्ष 2012 में फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया था।

ANS- B



Q. केंद्र सरकार ने किसे भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया?
(a) रंजीत कुमार
(b) केटीएस तुलसी
(c) तुषार मेहता
(d) इंदिरा जयसिंह

* कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 जून, 2023 तक के लिए है।
* इस पद पर वह रंजीत कुमार का स्थान लेंगे।

ANS- C

Q. 8 अक्टूबर, 2023 को वर्ष 2023 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) रिचर्ड एच. थेलर एवं ओसन मिचेल
(b) बिलियम डी. नॉरधौस एवं पॉल एम. रोमर
(c) जॉन टिनबर्गेन एवं पॉल एवम. रोमर
(d) एंगलस डेयटन एवं विलियम डी. नॉरधौस

ANS- B

Q. हाल ही में संपन्न चाइना ओपन बैडमिंटन, 2023 के पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता और अकाने यामागुची
(b) एंथनी सिनिसुका गिंटिंग और कैरोलिना मारिन
(c) केंटो मोमोता और चेन यूफेई
(d) चोउ तिएन-चेन और अयाका ताकाहाशी

ANS- B

Q. वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
(a) मार्लन जेम्स
(b) पॉल बीटी
(c) एना बर्न्स
(d) जॉर्ज सॉन्डर्स

ANS- C

* उपन्यास ‘मिल्कमैन (Milkman) को

Q. 16 अक्टूबर, 2023 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट, 2023’ जारी की गई। रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 45वां
(b) 50वां
(c) 40वां
(d) 58वां



ANS- D

Download PDF – Click Here

B.L Rakhla

we provides free educational & employment information to help job seekers.

Leave a Reply