Advertisements
Advertisements

दाखिल खारिज बिहार : Dakhil Kharij Bihar E Mutation आवेदन स्थिति, खाता एवं जमबंदी देखें

Advertisements
Advertisements

Dakhil Kharij Bihar | Online Form in LRC | अपना खाता देखें, जमबंदी पंजी देखें, खाता एवं जमबंदी पंजी देखें, जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज / एल० पी० सी० आवेदन | दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति LPC आवेदन स्थिति, भू-नक्शा Online Rasid Payment Bihar Online Lagan LRC Bihar Khata Kheshra LRC Bihar ऑनलाइन म्युटेशन बिहार land record Bihar online दाखिल खारिज Online जमाबंदी बिहार भूमि अधिनियम Online रसीद काटें 

Dakhil Kharij Bihar Online Mutation

बिहार सरकार द्वारा दाखिल खारिज  प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है। इससे राज्य के लोग बहुत ही उत्साहित हैं। और ऑनलाइन दाखिल खारिज प्रक्रिया का बढ़ चढ़ के उपयोग कर रहे हैं। दाखिल खारिज राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन होने से राज्य के लोगों को कार्यालओं के चकार लगाने से मुक्ति मिल गई है। क्योंकि यह दस्तावेज किसी भी सम्पत्ति के लिए सबसे अहम दस्तावेज है। इसलिए भविष्या के दुष्प्रभाव को देखते हुए आपको आपकी संपत्ति के सारे दस्तावेज पूरे रखने चाहिए।

भारत सरकार ने बेनामी संपत्ति का कानून बनाया है जिसके तहत यदि आपकी कोई भी सम्पति की रजिस्ट्री आपके नाम पर और यदि आपने दाखिल खारिज में आपका नाम नहीं करवाया हो तो भी प्रॉपर्टी उसी व्यक्ति की है जिसके नाम से दाखिल खारिज दर्ज है। आगे आप इस लेख में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज के आवेदन की प्रक्रिया और उससे जुड़े दस्तावेजों के बारें में पढ़ेंगे।

Advertisements
Advertisements

बिहार ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज सम्पूर्ण प्रक्रिया जानें 

म्यूटेशन का मतलब होता है भूमि के सामित्व का एक से दूसरे के नाम में होना। या जिसे टाइटल का बदलना। वास्तव में दाखिल खारिज को ही म्युटेशन कहा जाता है। अर्थात दोनों एक ही चीज़ हैं। इसमें सरकारी राजस्व दस्तावेजों में संपत्ति पूराने नाम से हटाकर ने नए मालिक के नाम में किया जाता है।

यदि दुर्भाग्यवश भू स्वामी या संपत्ति के मालिक की मृत्यु हो जाती है तो इस इस्तिथि में भी दाखिल खरिज कराना अनिवार्य हो जाता है। पर इस प्रक्रिया में मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया जाता है जो की यह साबित करता है की उसके बाद संपति का मालिक कौन होगा। और उसका वास्तविक उत्तरदिखारी कौन हो सकता है। अतः म्यूटेशन की प्रक्रिया से जमीन के स्वामित्व में परिवर्तन होता है। दाखिल खारिज के नियम जो बिहार चल रहे हैं उसकी जानकारी भी इस लेख में आपको मिल जाएगी।

Advertisements
Advertisements

 दाखिल खारिज न होने के नुकसान

यदि आपने कोई संपत्ति खरीदी है और उसकी रजिस्ट्री करवा दी। लेकिन सरकारी राजस्व में दर्ज आकड़ों में वो नहीं है अर्थात वहां पर वो पुराने मालिक के नाम से ही है। इसमें आप उस संपत्ति के मालिक सरकार के हिसाब से नहीं मानें जाओगे, यदि सरकार भूमि का किसी भी योजना में अधिग्रहण करती है तो उससे मिलने वाला मुवाबजा पुराने भू स्वामी को मिलेगा। इस तरह से म्युटेशन करवाना आपके हित में है। और इसके बाद उसके बाद सरकारी राजस्व में दर्ज आकड़ों में आपका नाम दर्ज हो जायेगा।

Advertisements
Advertisements

म्यूटेशन दर्ज के कागजात

  • जमीन कागजात की कॉपी और जमीन की रजिस्ट्री है
  • दूसरा महत्वपूर्ण दस्तावेज दाखिलखारिज आवेदन कोर्ट फीस स्टांप
  • इन्डेम्निटीबांड
  • आपके द्वारा शपथपत्र
  • और अन्य जरूरी दस्तावेज प्रॉपर्टीटैक्स भुगतान की रसीद है

Bihar दाखिल खारिज की नकल ऑनलाइन फॉर्म | Bihar Dakhil, Kharij, Benama Online 

Dakhil Kharij Bihar के लिए – यदि आप नये उपयोगकर्ता हैं तो पहले आप “Registration” पर क्लिक कर अपना खाता बनाएं फिर “Login” करे .ओर यदि आपका खाता है तो निचे दिये गए दिशानिर्देश का पालन करे
1. ईमेल वाले बॉक्स मे आप अपना ईमेल आईडी डाले.
2. पासवर्ड वाले बॉक्स मे आप अपना पासवर्ड डाले.
3. सुरक्षा कोड वाले बॉक्स मे सुरक्षा कोड डाले.
4. “Login” बटन क्लिक करे

Login ID और Password यहाँ  से बनाये- Click Here

अपना खता देखेंClick Here
जमाबंदी पंजी देखेंClick Here
खाता एवं जमबंदी पंजी देखेंClick Here
जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरणClick Here
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदनClick Here
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थितिClick Here
जिला की वेबसाइटClick Here
भू-नक्शाClick Here
Advertisements